धारा 144 लागू हो गई है और मंदिर में शस्त्र नारियल व ढोल नगाड़े लेकर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। शहर में कहीं पर भी लंगर लगाने की अनुमति नहीं है। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने पर सैनिटाइज होकर मंदिर में भेजा जा रहा है परिक्रमा मार्ग से श्रद्धालुओं को मुख्य मंदिर में शांतिपूर्ण माहौल में सोशल डिस्टेंस में दर्शन करवाए जा रहे हैं सीसीटीवी कैमरे पर पूरे मंदिर परिसर पर नजर रखी जा रही है श्रद्धालुओं को अधिक देर तक मंदिर में नहीं रहने दिया जा रहा है मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर ने समस्त प्रदेशवासियों को श्रावण अष्टमी नवरात्र की बधाई दी है।