ऊना-अमित शर्मा
ऊना जिले के अंब उपमंडल के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत के त्याई गांव में जमीनी विवाद जमीनी विवाद को लेकर हुई हिंसक झड़प में जख्मी युवक की मौत हो गई। बता दें कि दोनों पक्षों के बीच विवाद चल ही रहा था कि एक पक्ष से गोपाल चंद नामक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के सुरजीत कुमार पर गोली दाग दी थी। गोली लगने के बाद सुरजीत को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। अब खबर आ रही है कि चंडीगढ़ में उसकी मौत हो गई है।
पुलिस में मामला पहले ही गोपाल चंद और उसकी पत्नी के खिलाफ दर्ज हो गया था। पहले मामला हत्या का प्रयास करने के तहत 307 की धारा लगाई गई थी। अब 302 के तहत भी कार्रवाई होगी।बता दें कि त्याई गांव निवासी सुरजीत कुमार और गोपाल चाँद के परिवार के बीच कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद को सुलझाने के लिए शुक्रवार को जमीन की निशानदेही पुलिस के समक्ष की गई। इस दौरान सुरजीत कुमार की कुछ जमीन गोपाल चंद के कब्जे में पाई गई।
पुलिस के जाने के बाद सुरजीत ने अपनी जमीन पर कब्ज़ा वापस लेने के लिए गोपाल चंद की अस्थाई दीवार को हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान गोपाल चंद भी जमीन से अपना कब्जा न छोड़ने की बात कहते हुए सुरजीत कुमार से उलझ पड़ा।
दोनों पक्षों में विवाद बहुत ज्यादा बढ़ने के चलते गोपाल चंद ने सूरजीत कुमार के उपर बंदूक तान दी। गोली सुरजीत कुमार के करीब से निकल गई, लेकिन उसके चेहरे और सिर पर गोली के काफी सारे छर्रे लगने के चलते में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस कारण अस्पताल ले जाना पड़ा। जहां अब उसकी मौत हो गई है।