बिलासपुर- सुभाष चंदेल
बिलासपुर सदर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताआंे सहित क्षेत्रीय अस्पताल मे सिटी स्कैन मशीन, अल्टरासाउंड मशीन एवं चिकित्सकों की कमी के मुददे पर एमएस कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। तथा जमकर नारे बाजी की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में पिछले चार वर्षो से सिटी स्कैन मशीन खराब पडी हुई है। लेकिन आज तक यह मशीन ठीक नहीं हो पाई है तो दूसरी ओर पिछले काफी समय से रेडियोलोजिस्ट विशेषज्ञ का पद भी रिक्त चल रहा है । जिस कारण लोगों एक्स रे व अल्टरासाउंड करवाने के लिए बाहर भेजा रहा है।
वहीं अस्पताल प्रबंधन पिछले चार सालों से 56 लाख रूपये की राशि स चलाए गए जनरेटरों को भी नहीं चला पाया हैं । उन्हांेंने इस मुददे पर जिला भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं को आडे हार्थो लेते हुए कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भाजपा नेता चिकित्सकों की कमी के मुददे पर खूब हो हल्ला करते थे । लेकिन जब आज स्थिति बेहद खराब है तो यहां पर यहां पर सभी पदांे के भरे होने के खोखले दावे कर रहे हैं।
आज यह हालत है कि प्रसुति विभाग में एक गायनी विशेषज्ञ को हर दिन 100-150 की ओपीडी करनी पड रही है। उन्होंने कहा कि एम्स में 75 चिकित्सक बिना काम के तैनात है। उनकी सेवाओं को भी नहीं लिया जा रहा है। बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष जेपी नडडा के पिता के बिमार होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल की अपेक्षा निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पडा। और मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी व प्रमुख नेता भी उनका हालचाल जानने के लिए वहां पर पहुंचे।
इस मुददे पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिला भाजपा नेताओं को जवाब देना चाहिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में दो दो अधिकारी होने के बावजूद सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को चेताते हुए कहा कि अगर शीघ्र बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल ने सिटी स्कैन मशीन, अल्टरासाउंड मशीन को शुरू नहीं किया तो अब एक बडा आंदोलन किया जाएगा।
जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन व सरकार तथा विभाग की होगी। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष देसराज ,पार्षद नवीन वर्मा, मनोज पिल्लई सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।