बडुखर से हाजीपुर जाने बाले रास्ते की हालत खराब,लोगों को हो रही परेशानी

--Advertisement--

बडुखर से हाजीपुर जाने बाले रास्ते की हालत खराब
लोगों को हो रही परेशानी

गुरमुख सिंह, रियाली:-

मामला लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत रियाली का है यहां लोगों को आने-जाने में मुश्किलें हो रही है बता दें कि बडूखर से हाजीपुर वाया बेलालुधियाड़चा से जाने वाला रोड से प्रतिदिन हो रही ग्रामीणों को काफी मुश्किल पैदा कर रहा है बता दें इस रोड पर जगह जगह खड्डे पड़ गए है जिस कारण वाहन लेकर रोड पर चलना खतरे से खाली नहीं है ईस रोड को पंजाब और हिमाचल को जोड़ने के लिए यहां के ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से एक पुल का निर्माण भी करवाया था बरसात में बारिश अधिक होने के कारण वह पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था यहां बताना चाहेंगे कि जो पुल लोगों ने बनाया था उसके दोनों तरफ डंगे भी लगने थे जो यहां के ग्रामीणों के पास इतना वजट था की बह डंगे लगा पाते उन्होंने मिट्टी डालकर आना जाना शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि जब भी भारी वर्षा होती है तो यह दंगे टूट जाते हैं पानी के साथ मिट्टी बह जाती है और हमें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस समस्या को विवाग तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लिया इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर मेंबर पंचायत बेलालुधियाड़चां श्री परसोत्तम सिंह जी समाजसेवियों में मुख्य तौर पर श्री अर्जुन लाल जी उनके साथ रशपाल सिंह कुलभूषण जी, स्वरूप सिंह ,लक्ष्मी, अंजू बाला ,रीता देवी ,सौरभ जुगल ,दलजीत सिंह जगी ,प्रदीप मेहरा ,मिस्त्री स्वरूप सिंह आदि हाजिर रहे ईस समस्या के बारे में हमारे संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग एसडीओ फतेहपुर कार्यालय में अमित गुलेरिया जी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में हमें पहले ही पता चल चुका है और हम इस स्थान का निरीक्षण कर चुके हैं यहां पर जो लोगों के घर है वहां टायल लगाई जाएगी जिसकी दूरी लगभग 100 मीटर रहेगी और जो बाकी रोड है ओर साथ ही रास्ते पर जल्द ही मरम्मत का कार्य किया जाएगा बरसात के चलते कार्य नहीं हो पा रहा उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की है कि थोड़ा धैर्य बनाए रखें जैसे ही बरसात खत्म होती है रोड की समस्या का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा
रही बात पुल की तो वह पंजाब में स्थित है जिसमें हम कोई किसी प्रकार का इंटरफेयर नहीं कर सकेंगे इसके लिए क्षमा चाहते हैं

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...