ककीरा, भूषण गुरुंग
आज ककीरा कस्वा के पंचायत घर मे डॉ ऋचा कि अगुवाई मे दूसरी बार टीकाकरण महोत्सब का आयोजन किया गया। जिसमे 18 से 44 ओर 45 से ऊपर और सेकंड डोज लगाने वालों को टीकाकरण किया गया ।
जैसे ही लोगो को पता चला कि आज ककीरा कस्वा के पंचायत घर में टीकाकरण किया जा रहा है, तो दुर-दूर के पंचायत से भी लोग टीकाकरण के लिए सुबह से ही लाइनों मे लगने लगे।
टीकाकरण से पहले सभी लोगो के कोविड के दोनों टेस्ट किए गए । खबर लिखे जाने तक 165 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था।
वही जब इस बाबत पी एच सी के सीनियर सुपर वाइजर अनूप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि टीकाकरण से पहले सभी लोगो का कोविड टेस्ट किया गया| जिसमें एक महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे घर में ही होम आइसोलेट कर दिया गया है।
अनूप ने बताया कि आज शाम तक लगभग 300 से अधिक लोगो का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोविड सील्ड वैक्सीन बिकुल ही सुरक्षित है| इसे सभी लीगो को लगाना चाहिए।
वही डॉ ऋचा ने भी सभी लीगो को तीसरी लहर से बचने के लिए मास्क का प्रयोग, हैंड वाश, दो गज की दूरी, बनाये रखने को कहा।
इस मौके में पी एच सी स्टाफ, आशा वर्कर, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधियो का पूरा योगदान रहा।