ज्वाली-माध्वी पंडित
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत ढसोली निवासी वृद्ध महिला माया देवी 70 वर्षीय लाचार अवस्था में जिंदगी जीने को मजबूर है| वृद्ध महिला माया देवी के घर में केंद्र व हिमाचल सरकार द्वारा चलाई गई कोई भी योजना आज दिन तक नहीं पहुंच पाई है|
वृद्ध महिला चांद की रोशनी के सहारे जीने को मजबूर हैं| माया देवी का घर टूट चुका है अब गिरने की कगार पर है ।
हिमाचल सरकार की तरफ से इस वृद्ध महिला को गरीबी उन्मूलन के तहत मिलने वाली कोई भी योजना नहीं मिली।
बुढ़ापे का सहारा ना होने के कारण ग्रामवासी कभी कबार खाने पीने के राशन का प्रबंध कर देते हैं,
माया देवी ने कहा कि आज दिन तक किसी भी सरकार या पंचायत की तरफ से कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है हर राजनीतिक दल ने वोट बैंक की राजनीति की है
एक तरफ सरकार व प्रशासन गरीब लाचार लोगों की आर्थिक सहायता करने के बड़े बड़े दावे भी करता है दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है अब देखना यह है कि क्या समय रहते माया देवी को सरकार की तरफ से कोई आर्थिक सहायता मिल पाती है या नहीं ,
यह बोले पंचायत सचिव
पंचायत सचिव जतिंदर कुमार ने कह कि आवास योजना के तहत एक फाइल तैयार करके एसडीएम ज्वाली के अॉफिस में भेजी है। अगर एसडीएम साहिब अगर माया देवी का मकान स्वीकृत करते हैं तो जल्द ही माया देवी के मकान का काम शूरू कर दिया जायेगा।
यह बोले बीडीओ
बीडीओ फतेहपुर से राज कुमार से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे कोई भी जानकारी नहीं है। इसकी जांच की जायेगी कि अभी तक माया देवी का मकान आवास योजना के तहत क्यों नहीं बना। अगर पीएम आवास योजना के तहत सूची में नाम होगा तो सबसे पहले माया देवी का ही मकान बनाया जाएगा।
यह बोले पंचायत प्रधान
पंचायत प्रधान राकेश कुमार ने बताया की मैंने खुद इनकी सारी फाइल तैयार करवाई है। खुद पटवारी को लेकर मौका दिखाया। जिसके उपरांत सारी प्रक्रिया पूरी की और अब फाइल एसडीएम ऑफिस जवाली को भेजी जा रही है और जब उनसे पूछा गया की बीपीएल मुक्त पंचायत करने का कारण क्या था तो उन्होंने बताया कि यह पिछली पंचायत की न समझी थी जिन्होंने पंचायत को बीपीएल मुक्त कर दिया था पर अब जो लोग बीपीएल के कोटे से निकाल दिए गए थे उनको दोबारा से डालने की प्रक्रिया लगभग संपूर्ण हो चुकी हैं।