मुख्यमंत्री ने फतेहपुर मे किया करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

--Advertisement--

मुख्यमंत्री ने फतेहपुर मे किया करोड़ों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार की अगुबाई मे भाजपा मण्डल फतेहपुर ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं संग किया मुख्यमंत्री का स्वागत, बाईक रैली निकाल ,नारो की गुंज मे मुख्यमंत्री को पंहुचाया सभा स्थल पर 

फतेहपुर :- अनिल शर्मा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को फतेहपुर विधानसभा के दौरे पर है। उन्होंने फतेहपुर हलका वासियों को करोड़ों रुपये की सौगात दी है । एक दिवसीय दौरे के दौरान 50 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी है। वहीं फतेहपुर वज़ीर राम सिंह स्टैडियम में जनसभा को संबोधित कर रहे है ।

मुख्यमंत्री का उपचुनाव से पहले का यह दौरा यहां की राजनीति को नया रंग देगा । हालांकि उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस काफी पहले से सक्रिय हैं और राजनीतिक बिसात बिछाने में लगी हुई हैं। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद चुनावी सरगर्मियां ने और गति पकड़ ली है ।

उपचुनाव से पहले फतेहपुर की जनता मुख्यमंत्री से बड़ी घोषणाओं की आस लगाए बैठी है । मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग के पौने 14 करोड़ की लागत से फतेहपुर खड्ड पर बनने वाले तटबांध, तीन उठाऊ पेयजल योजना गांव कुंडल कशियार, रैहन देहरी और ठठर बालदियां धनेटी के अलावा नलकूप नेरना गोलवां की आधारशिला रखी है।

फतेहपुर खड्ड में दायें किनारे पर 2460 मीटर और बायें किनारे 2340 मीटर पर तटबांध लगाए जाएंगे, जिससे 11715 लाख की संपत्ति बचाई जाएगी। इस कार्य में इस वर्ष 90.20 लाख रुपये का प्रविधान है। जब की कुल लागत 748 लाख है जी

वहीं लोक निर्माण विभाग के भटोली मलहंता रोड, स्तरोन्नत किए सिविल अस्पताल रैहन में 12.41 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भवन व पोलियां सब सेंटर के भवन का शिलान्यास रखी है । जयराम शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हेलीकाप्टर से रैहन पहुंचें।

जंहा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार की अगुबाई मे भाजपा मण्डल फतेहपुर ने सैंकड़ॊ कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया । व बाईक रैली से सभा स्थल तक स्वागत पंहुचाया । बही रैली मे जूटी लोगो के हजुम को देखकर मुख्यमंत्री गदागद हो गये ।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...