शुक्रवार दिनांक 30 जुलाई ,2021 को सी. बी. एस .ई की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।
रैहन, गैरी राजपूत
इसके अंतर्गत डी .ए .वी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल ,रैहन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे अनामिका ठाकुर ने 94.80% अंक लेकर अव्वल रहकर तथा आकृति 94.60% अंक लेकर द्वितीय स्थान व जसविंदर ने 92.20 % अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया ।
मानसी 89. 60 %अंक लेकर चौथे स्थान, विवेक 87.6 0 %अंक लेकर पांचवें तथा शुभदीप एवं आस्था (87.20)% अंक देकर छठे स्थान पर रहे।
विद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने(91-100)% अंक श्रेणी में रहकर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाया।
इसी तरह सात छात्रों ने (81-90)% अंक श्रेणी में रहकर विद्यालय की शान में चार चाँद लगा दिए। विद्यालय के अन्य सभी विद्यार्थियों ने (71-80)% अंक श्रेणी में सफलता हासिल की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रश्मि जमवाल जी ने विद्यार्थियों के उत्तम प्रदर्शन की सराहना करते हुए विद्यार्थियों की शानदार सफलता के लिए उनके अभिभावकों एवं अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन के लिए बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामना की।