सिहुन्ता, अनिल संबियाल
सहुंता तहसील के अंतर्गत मोतला पंचायत के सराली से नलोह अली सड़क का निर्माण 2017 को हुया 2018 को पुरा किया गया ।
सराली से नलोह तक तार कोल विछा कर सड़क का काम पुरा हो चुका था लेकिन नलोह से अली गांव तक सड़क कच्ची सड़क को अभी तक तारकोल नहीं विछी थी आप पता होगा की भारी बार्रिष हुई थी जिससे काफी नुकसान हुया जिसमें अली गांव के लोगों की उपजाऊ जमीन मलबे में तबदील हो गई |
वो कैसे हम आपको बताते लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा सड़क तो बनाई पर पानी निकासी के लिए कुल्ह का निर्माण नहीं किया गया जो बरसात में खड्ड का रूप धारण कर लिया और सड़क के निचे लोगों की उपजाऊ जमीन मलबे में तब्दील हो गई सड़क के लगे डंगे उखड़ गये सड़क का कुछ जगह से आधी ध्वसत हो गयी |
चैन सिंह ,औंकार सिंह पवन कुमार उधम सिंह नवीन कुमार प्रशोतम , शिव कुमार राज सिंह रतंन रविन्द्र ओम प्रकाश प्यार सिंह गंगन सिंह रमेश कुमार करतारसिंह विपन कुमार इत्यादि लोगों ने लोकनिर्माण विभाग व ठेकेदार पर काफी नाराजगी जताई ।
चैन सिंह ने बताया की इन चार सालों में विभाग ने यहां मौका नहीं किया दो साल पहले बरसात के दिनों भी खेत मलबे में तब्दील होने शुरू हो गए थे।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को इसकी सूचना दी मगर आज तक इस सड़क को ठीक नहीं कर पाई और ना ही पानी निकासी के लिए नालियां बनाई धीरे धीरे आज अब तक अब हरे भरे खेत मलबे में तब्दील हो गए।