ज्वालामुखी, आशीष कुमार
रमणी धाम आश्रम कथोग मैं आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर देश भर से आए शिष्यों का अपने गुरु परम पूजनीय स्वामी अकशोभया नंद जी महाराज के साथ मिलन हुआ।
इस दौरान शिष्यों ने अपने गुरु का सम्मान किया और उन्हें उपहार भेंट किए तथा महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद शिष्यों ने माता बग्लामुखी और ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेका और विशाल हवन पूजा में भाग लिया।
आश्रम के पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गुरु पूर्णिमा रमणी धाम आश्रम में मनाई गई, जिसमें देश के कोने-कोने से भक्तजन पहुंचे।