लंज, निजी संवाददाता
आज लंज कालेज में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार कुमार की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल कालेज के प्राचार्य वेद प्रकाश पटियाल से मिला, व पुराने भवन में चल रही कालेज की कक्षाओं पर चिंता व्यक्त की|
उन्होने कहा कि नएं भवन का काम कछुया चाल से चल रहा है जवकि इसी कालेज के साथ अन्य कालेजों का भी काम चला था| जिनका काम साल भर पहले हो गया है|
इस मौके पर उन्होने कहा कि नएं भवन का एक हिस्से का काम युद्द स्तर पर किया जाना चाहिए, ताकि इसी सत्र से नएं भवन में कालेज की कक्षाएं चल सके|
वहीं लंज कालेज के एनएसयूआई अध्यक्ष परिक्षित पाठक ने कहा कि 31 जूलाई से पहले कोई उचित कदम नहीं उठाए गए तो कालेज के छात्र धरना प्रदर्शन करने को मजवूर हो जाऐंगे| जिसकी सारी जिमेवारी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की होगी|
मौके पर इंशात युवा कांग्रेस कांगड़ा के जिला अध्यक्ष निखिल जम्वाल, उपाध्यक्ष एनएसयूआई जिला कांगड़ा परिक्षित पाठक, अध्यक्ष एनएसयूआई लंज उपाध्यक्ष वर्षा पटियाल, प्रभारी लंज कालेज गोरव शर्मा, साक्षी जम्वाल, शिवाली शर्मा, प्रफुल, अभय, साहिल, नितिश, सचिन, मानवी, पूजा, नेहा, मोनिका सहित बहुत से वच्चे मौजूद रहे|