पंडोह को जल्द मिलेगी सीवरेज सुविधा : महेन्द्र सिंह ठाकुर

--Advertisement--

मंडी, 17 जुलाई । नरेश कुमार

जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पंडोह नगर को जल्द ही सीवरेज सुविधा से जोड़ने के  प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को इसे लेकर कार्य योजना बनाने को कहा।

महेंद्र सिंह ठाकुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अपने एक दिवसीय दौरे में करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास योजनाएं जनता को सौंपने के क्रम में पंडोह में लोगों से मुखातिब थे। उन्होंने मझवाड़, धुंआदेवी तथा भरौण में भी लघु जनसभाओं को संबोधित किया ।

जलशक्ति मंत्री ने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनीं और अधिकतर का मौके पर निपटारा किया।
इस दौरान उन्होंने पंडोह में 52.68 लाख रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ सिंचाई योजना साम्बल तथा लगभग 33 लाख रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना अप्पर पंडोह का शिलान्यास किया ।

7 पंचायतों को 3.32 करोड़
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुदर, भरौण, मझवाड़, धार, पंडोह, सयोग व जागर में विभिन्न गांवों में क्रियाशील घरेलू नल कनैक्शन देने पर 3.32 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। 62 लाख रुपये से बहाव सिंचाई योजना नेला तथा 33 लाख रुपये से बहाव सिंचाई योजना शिल्ला किप्पड़ का निर्माण किया जाएगा।

धुंआदेवी मंदिर के लिए 50 हजार लीटर का टैंक
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध धुंआदेवी मंदिर के लिए 50 हजार लीटर क्षमता का पेयजल टैंक बनाया जाएगा । इससे यहां आने वाले श्रद्धाुलओं और स्थानीय गांवों के लोगों को बड़ी सुविधा होगी। उन्होंने हिम क्लब धुंआदेवी को 40 हजार रुपये देने की भी घोषणा की । मंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न गांवों के लिए आवश्यकता के अनुरूप 25 हजार लीटर क्षमता के पेयजल भंडारण टैंक निर्मित करने की बात कही।

संतुलित विकास सर्वोच्च प्राथमिकता
महेद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में संतुलित विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सदर क्षेत्र में भी विकास कार्यों को बिना किसी भेदभाव से किया जा रहा है । क्षेत्र के लोगों के जीवन में सुविधा और खुशहली के लिए युद्धस्तर पर विकास कार्य किए जा रहे हैं।

इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डी.डी. ठाकुर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, जिला भाजपा महामंत्री महेंद्र पाल सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...