डीसी चम्बा बोले,सोमवार से 18 वर्ष की आयु से कम बच्चों का चौगान में प्रवेश वर्जित,दुकानों पर भीड़ इकट्ठी हुई तो होंगे चालान

--Advertisement--

चम्बा, भूषण गुरुंग

उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से हमारी लड़ाई अभी जारी है, कोरोना वायरस अभी समाप्त नहीं हुआ है,जिला में लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे है।

उन्होंने कहा कि अगर कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कारगर नियमों का पालन नहीं करेंगे तो यह बीमारी फिर एक भयानक रूप ले सकती है।सरकार ने कोरोना की पाबंदियों में ढील इसलिए दी है कि आमजन की गतिविधियां प्रभावित ना हो। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि कोरोना समाप्त हो गया है, और हम 2020 से पहले जैसी स्थिति में आ गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि एक अन्य जो महत्वपूर्ण बात है कि 18 वर्ष से कम जनसंख्या का कोरोना प्रतिरोधी टीकाकरण का ना होना है। उन्होंने कहा कि विशेषकर हमें बच्चों के प्रति ज्यादा सावधान होने की आवश्यकता है और प्राय यह देखने में आ रहा है कि कुछ लोग कोरोना के खतरे को ना भांपते हुए बिना किसी कारण बाहर घूम रहे हैं और बच्चों को भी अपने साथ ले जा रहे हैं यह स्थिति भयानकता सकती है। लोग बच्चों को चंबा चौगान में भी भेज रहे हैं, कोई भी संक्रमित व्यक्ति चौगान में हो सकता है जिससे बच्चों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

उपायुक्त ने कहा है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए सोमवार से चंबा चौगान में 18 वर्ष से कम आयु के लोगों का विशेषकर बच्चों का प्रवेश वर्जित कर दिया है और इसकी कड़ाई से अनु पालना सुनिश्चित बनाने के लिए पुलिस विभाग को आदेश जारी कर दिए गए।

उल्लंघन की सूरत में आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर यदि कोई बिना मास्क घूमता हुआ पाया जाता है या किसी दुकान पर लोगों की भीड़ लगी देखी जाती है तो ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही कर चालान किए जाएंगे व संबंधित दुकान को सील किया जाएगा।

उपायुक्त ने विशेष आग्रह किया है कि अगर बेहद आवश्यक है तभी ही घर से बाहर निकले और कोविड संक्रमण के प्रति जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णता पालन करें। बिना मास्क पहने घर से बाहर ना निकले, 2 गज की दूरी बनाकर रखें, हाथों को सैनिटाइज करते रहे व साबुन से भी हाथ धोते रहें। अपने आपको तथा अपने प्रिय जनों को वह अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण से बचाएं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...