एचपीयू शिमला: बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी, 15 केंद्र बनाए

--Advertisement--

आठ सितंबर को परीक्षा की श्रेणीवार मेरिट सूची जारी की जाएगी। प्रवेश को इसके लिए होने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभागाध्यक्ष अलग से जारी करेंगे।

शिमला, जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए बीएड कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। विवि 21 अगस्त को प्रवेश परीक्षा लेगा। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 15 केंद्र बनाए गए हैं। करीब 14 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

आवेदनकर्ता नौ अगस्त के बाद विश्वविद्यालय के एडमिशन पोर्टल के माध्यम से परीक्षा रोलनंबर डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश परीक्षा के लिए तय किए गए शेड्यूल के अनुसार 21 अगस्त को प्रवेश परीक्षा के बाद 31 अगस्त इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

आठ सितंबर को परीक्षा की श्रेणीवार मेरिट सूची जारी की जाएगी। प्रवेश को इसके लिए होने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल विश्वविद्यालय के शिक्षा विभागाध्यक्ष अलग से जारी करेंगे। विश्वविद्यालय के अपने शिक्षा विभाग, धर्मशाला के सरकारी बीएड संस्थान के अलावा विवि से संबद्ध 73 निजी बीएड कॉलेजों में नए सत्र में प्रवेश के लिए यह प्रवेश परीक्षा करवाएगा।

इसकी मेरिट और परीक्षा के बाद जारी होने वाली श्रेणीवार मेरिट और काउंसलिंग की प्रक्रिया के आधार पर ही कॉलेजों में सीटें आवंटित की जानी हैं। यह पहली प्रवेश परीक्षा है, जिसका शेड्यूल विवि ने जारी कर दिया है। स्नातक डिग्री कोर्स की सात अगस्त तक पूरी होने वाली फाइनल ईयर की परीक्षा के बाद छात्र बीएड की इस प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर सकेंगे। उन्हें तैयारी को करीब 14 दिन का समय मिलेगा।

परीक्षा के लिए ये बनाए गए हैं केंद्र
बीएड प्रवेश परीक्षा में अपीयर होने वाले करीब 14 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए पूरे प्रदेश भर में फिलहाल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। केंद्रों की संख्या बाद में बढ़ाई भी जा सकती है। ऊना के अंब, बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, नाहन, पालमपुर, रामपुर, शिमला, सुंदरनगर, सोलन में केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इस बार दोगुना आए हैं आवेदन 
बीएड के सरकारी और निजी 75 संस्थानों की 7500 सीटों के लिए करीब 14 हजार छात्र परीक्षा देंगे। कोरोना से बने हालात के बीच बीएड की कुल सीटों के लिए दो गुना ऑनलाइन आवेदन आए हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी विवि की प्रवेश परीक्षा शाखा के टेलीफोन नंबर 0177-2830891, 2833588 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकेंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में शीघ्र मिलेगी ऑपरेशन थियेटर-डायलेसिस की सुविधा पठानियां

कहा... उपमण्डल स्तर की शिकायत समिति की बैठक एक...

श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं जयंती पर निकाली भव्य पालकी शोभायात्रा

चम्बा - भूषण गुरुंग श्री सत्य साईं बाबा की 99वीं...

राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में छाए ककीरा के होनहार

चम्बा - भूषण गुरुंग राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा...

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित

मछली पालकों के लिए एक दिवसीय चेतना शिविर आयोजित मंडी,...