सरकाघाट, नरेश कुमार
बलद्वाड़ा तहसील के तहत आने वाले प्लासी में एक ट्रक और कार की भयंकर टक्कर से कार के चिथड़े उड़ गए और हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
कार में सवार गाँव खुड़ला के एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलद्वाड़ा ले जाया गया। जहाँ से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया है !
यह हादसा वीरवार को सुबह सात बजे प्लासी पुल के पास हुआ। घुमारवीं-सरकाघाट हाइवे पर हुए इस हादसे में प्रेम सिंह निवासी खुडला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खुडला के ही अन्य पांचों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक जाहू से प्लासी की ओर जा रहा था और कार घुमारवीं से खुडला की तरफ से जा रही थी जिसमें छह लोग सवार थे और यह कार चंडीगढ़ से आ रही थी। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं और खुडला गांव के रहने वाले हैं। घायलों में सुमित कुमार, सुषमा देवी, अभिषेक और दो बच्चे प्रियांशु और रूजल शामिल हैं।
घटना की पुष्टि थाना प्रभारी हटली उधम सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए और घायलों को 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत दी।