ज्वाली, माधवी पंडित
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गरीबों के मसीहा व आधुनिक हिमाचल के निर्माता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अस्थिकलश को शिमला से जवाली में ब्लॉक कांग्रेस जवाली के अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया द्वारा लाया जा रहा है तथा पूर्व मंत्री चौधरी चंद्र कुमार के नेतृत्व में मिनी हरिद्वार जवाली में 17 जुलाई को अस्थिकलश को विसर्जित किया जाएगा।
ब्लॉक कांग्रेस जवाली के महासचिव सुरिंदर छिंदा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व राजा वीरभद्र सिंह का अस्थिकलश शिमला से नगरोटा सूरियां 15 जुलाई शाम 6 बजे लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह नगरोटा सूरियां में लाया जाएगा व रात्रि ठहराव विश्रामगृह में होगा।
16 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक श्रद्धांजलि समारोह होगा जिसमें नगरोटा सूरियां बैल्ट की सभी पंचायतें बरियाल, खबल, कथौली, सुगनाडा, नगरोटा सूरियां भाग लेंगी।
उसके बाद 11 बजे बासा चौक में ग्राम पंचायत बासा, तुंगली, कटोरा व स्पेल, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत जरपाल, अमलेला, जरोट, दोपहर एक बजे जरोट व घाड़जरोट, 2 बजे पनालथ व हरसर, 3 बजे हार व नाना होते हुए 4 बजे लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह जवाली पहुंचेगा व रात्रि ठहराव होगा।
17 जुलाई को सुबह 9 बजे श्रद्धांजलि समारोह होगा जिसमें जवाली बैलट की समस्य पंचायतें भाग लेंगी। उसके बाद अस्थिकलश विसर्जन मिनी हरिद्वार जवाली में 10 बजे किया जाएगा।