लंज,निजी सम्वाददाता
बारिश न होने से कई क्षेत्रों में सूखे जैसी नोवत आन पड़ी है अगर बात करें पुराने समय की तो तब मुंह काले करके घर घर जाकर लोगों के आंगनों में इस तरह के गाने गाते थे ताकि वारिश हो जाए। ऐसी ही परम्परा को कायम रखते हुए बारिश करवाने के लिए हारचक्कियां पंचायत के धारकलां के वच्चों ने पुरानी परंपरा को ताजा किया।
गौरतलब हो कि क्षेत्र में पिछले कई महिनों से वारिश न होने पर मक्की की फसल खराव होने व धान की फसल लगने में भी किसान पूरी तरह से वारिश पर निर्भर है। लेकिन इंद्रदेव के रूष्ट होने से किसानों के साथ साथ आम जन भी काफी परेशान है।
इसको देखते हुए धारकलां के वच्चों ने पूरानी परंपरा तो निभाते हुए वारिश करवाने के लिए अपने मुंह काले करके घर घर जाकर लोगों के आंगनों में इस तरह के गाने गाए ताकि इंद्रदेवता खुश हो जाए व वारिश हो जाए पुराने जमाने में भी वारिश करवाने के लिए वच्चे ऐसे ही मुह काले करके गाने गाते थे।