नूरपुर, देवांश राजपूत
आज दिनांक 05 जुलाई 2021 की राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नूरपुर ज़िला कांगड़ा का जरनल हाउस भड़वार में रखा गया । इसमें लगभग 45 अध्यापकों ने भाग लिया। इसका मुख्य कारण यह था कि हिमाचल प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री महिंद सिंह ने अध्यापक वर्ग पर जो बयान दिया है ,कि इस कोरोना काल में अध्यापकों ने मौज की है और यह कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए फ्रंट वॉरियर्स बन गए।
इस बयान पर संघ अपनी आपत्ति दर्ज करवाता है। संघ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का स्वागत करता है पर क्लस्टर के साथ कोई भी छेड़छाड़ न की जाएं। नई पेंशन योजना को रद कर पुरानी पेंशन बहाली पर भी जोर दिया गया।इस के अतिरिक्त अध्यापकों की अन्य समस्यायों पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस मीटिंग में PTF प्रधान मुल्तान सिंह, महासचिव मुल्ख राज,वरिष्ठ उप प्रधान पूर्ण सिंह ,कोषाध्यक्ष संजय कनोजिया,मुख्य सलाहकार अश्वनी शर्मा,मीडिया प्रभारी परवीन कुमार,मुख्य लेखाकार कश्मीर चंदेल,जिला के मुख्य सलाहकार कमल भारद्वाज,NPSA के प्रधान अजय प्रजापति, PTF के पूर्व प्रधान श्री अजय सहोत्रा,बीआरसीसी नूरपुर शैलेंद्र वालोरिया , विपन कौशल, हैपी, कश्मीर चौधरी आदि 45 अध्यापकों ने भाग लिया।