शिमला, जसपाल ठाकुर
जुलाई से नवंबर तक प्रदेश के आर्थिंक रूप से कमजोर वर्ग को निशुल्क राशन मिलेगा। खाद्य भारतीय निगम की बैठक में इस पर चर्चा की गई। इस दौरान जानकारी दी गई कि भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य के 3258 किसानों से सीधी खरीद के माध्यम से 13040 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जो कि गत वर्षों की खरीद की तुलना में चार गुना अधिक है।
भारतीय खाद्य निगम हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र महाप्रबंधक डा. राजेश गुलिया ने दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के दौरान 3128 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी, जिसका किसानों को इलैक्ट्रॉनिक माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत 25.75 करोड़ रुपए का भुगतान सीधा उनके खातों में किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के तहत असाधारण स्थिति में भी यह उपलब्धि हासिल की गई है।