शाहपुर, नितिश पठानियां
द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर शिक्षा महाविद्यालय रैत में एसेंट के तहत दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ बी एस पठानिया, डॉ प्रवीण शर्मा व सुमित शर्मा ने निरीक्षक के रूप में भूमिका अदा की। साथ ही डॉ बी एस पठानिया ने मुख्यतिथि के रूप के शिरकत की।
इसमे शिक्षकों ने प्रशिक्षुओं के हित के लिए बीएड से सम्बंधित अपने विषयों पर प्रस्तुतिकरण किया। साथ ही विडीयो रिकॉर्डिंग भी की गई। जोकि आने वाले समय मे महाविद्यालय के यूट्यूब चैनल व वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बच्चों की सुविधा के लिए आने वाले समय मे छात्र अपना पाठ्यवस्तु देख व सीख सकेंगे।
कार्यशाला के पहले दिन में मुख्य विषयों पर सहायक आचार्य अनिता चन्देल ने व्यक्तित्व के पहलुओं के आकलन के तथ्यों पर बताया। सहायक आचार्य अनीश कौरला ने पब्लिक स्पीकिंग पर चर्चा की। सहायक आचार्य कृतिका कटोच ने आंतरिक सम्प्रेषण पर विषय प्रस्तुत की ,साथ ही विभिन्न विषयों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया।
डॉ बीएस पठानिया दो दिवसीय कार्यशाला पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से बच्चों को काफी फायदा होता है उन्हें उनके अध्यापकों के द्वारा ऑनलाइन सामग्री घर वैठे ही प्राप्त हो जाएगी।
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जी एस पठानिया प्राचार्य डॉ बीएस बाघ शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा,विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा,अनिता चन्देल,कृतिका कटोच,सचिन पगरोत्रा,इंदु शर्मा,सहित समस्त शिक्षक मौजुद रहे।