पालमपुर, सिकंदर अली
पालमपुर नगर निगम के राजपुर और कालू -दी -हट्टी गांव में कुछ जरुरत मंद परिवारों को इस कोरोना महामारी में RTDC (ग्रामीण प्रौद्योगिकी एवं विकास केंद्र) संस्था द्वारा राशन कीटस का वितरण किया गया।
जिसमे 10 kg आटा, 8 kg चावल, 5 kg चीनी, 5 kg प्याज़, 10 kg आलू, 1 लीटर तेल, सैनिटरी पैड, 5 कॉटन मास्क, 5 साबुन, 300 ml हैंडवाश, चाय पत्ती, 2 kg नमक, हल्दी, डिटर्जेंट , चना दाल जैसी चीज़े थी।