डलहौजी स्थित सुभाष चौक में शराब ठेके के साथ लगती जगह पर अवैध तरीके से सरकारी रास्ता बंद करने व गेट लगाने की शिकायत।
चुराह, धर्म नेगी
डलहौजी स्थित सुभाष चौक में शराब ठेके के साथ लगती जगह पर अवैध तरीके से सरकारी रास्ता बंद करने व गेट लगाने की शिकायत लेकर बटाला निवासी सुनील कुमार शुक्रवार को उपायुक्त चंबा डीसी राणा से मिले।
इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते हुए कहा कि उक्त स्थान पर स्थित एक ढाबे के मालिक ने डलहौजी व पंजाब के कुछ साथियों के माध्यम से नगर परिषद की ओर से किराये पर दी गई जमीन से अधिक अवैध निर्माण किया है।
आम जनता के लिए बना सरकारी रास्ता बंद कर मुख्य द्वार पर गैर कानूनी तरीके से बिना मंजूरी के गेट पर मुख्यमंत्री, शहरी विकास विभाग के प्रिंसिपल सचिव, डायरेक्टर, ईओ डलहौजी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दर्ज करवाई गई शिकायत एवं आरटीआइ को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है, जिससे साबित हो गया है कि शिकायत में लगाए गए आरोप बिल्कुल सही है।
क्योंकि, यदि ढाबा मालिक ने नगर पालिका से मंजूरी लेकर आम जनता के लिए बनाई गई सीढि़यों पर गेट लगाकर रास्ता बंद न किया होता तो दस्तावेज पेश कर देता। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ढाबा मालिक ने अवैध निर्माण किया है। इसीलिए शिकायत वापस करवाने के लिए संपर्क करवा रहा है।
सुनील ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव अनिल खाची, शहरी विकास विभाग के मंत्री सुरेश भारद्वाज, शहरी विकास विभाग के प्रिंसिपल सचिव रजनीश कुमार, उपायुक्त चंबा दूनी चंद राणा से अपील करते हुए कहा कि ढाबा मालिक के खिलाफ तुरंत उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। उधर, उपायुक्त ने बताया कि उनके पास उक्त व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है।
शिकायत मिलने पर उक्त मामले में छानबीन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।