घरेलू सिलिंडर इस माह 931.50 रुपये में मिलेगा। इसमें होम डिलिवरी के 52.50 रुपये शामिल हैं। व्यावसायिक सिलिंडर जुलाई में 1705 रुपये में मिलेगा।
शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में घरेलू रसोई गैस सिलिंडर 25.50 रुपये और व्यावसायिक सिलिंडर 82 रुपये महंगा हो गया है। गुरुवार से प्रदेश में रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतें लागू हो गईं। घरेलू सिलिंडर इस माह 931.50 रुपये में मिलेगा।
इसमें होम डिलिवरी के 52.50 रुपये शामिल हैं। व्यावसायिक सिलिंडर जुलाई में 1705 रुपये में मिलेगा। इसमें डिलिवरी चार्ज 59 रुपये शामिल हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 31 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में लौटाई जाएगी।
वेरका और अमूल दूध भी महंगा
उधर, प्रदेश में एक जुलाई से वेरका का पैकेट बंद दूध दो से ढाई रुपये प्रतिलीटर महंगा हो गया गया है। वेरका ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दाम बढ़ा दिए हैं।
वेरका ने डेढ़ लीटर तक के पैकेट पर दो रुपये प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं, जबकि छह लीटर वाले पैकेट पर ढाई रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं। आधा लीटर का पैकेट एक रुपये महंगा, एक लीटर का पैकेट दो रुपये महंगा और डेढ़ लीटर का पैकेट तीन रुपये महंगा मिलेगा।
वहीं छह लीटर दूध का पैकेट 15 रुपये तक महंगा मिलेगा। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने कहा कि पहली जुलाई से दाम बढ़ गए हैं। उधर अमूल दूध के दाम भी 2 रुपये प्रतिलीटर बढ़ गए हैं। अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से मिल रहा है।