उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत नियुक्त सभी श्रेणियों के एसएमसी शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
शिमला, जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 2555 एसएमसी शिक्षकों का मानदेय 500 रुपये बढ़ा दिया गया है। एक अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय दिया जाएगा। उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत नियुक्त सभी श्रेणियों के एसएमसी शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बजट भाषण में मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। बीते दिनों हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस घोषणा को मंजूरी दी गई थी। एसएमसी के तहत पीजीटी, डीपीई, टीजीटी, सीएंडवी और जेबीटी नियुक्त किए गए हैं।