बिलासपुर, सुभाष चंदेल
बिलासपुर-लेह रेल लाइन से होने वाले विस्थापितों और प्रभावितों की समस्याओं के बारे पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी राम लाल ठाकुर ने उपायुक्त बिलासपुर से चर्चा की। राम लाल ठाकुर ने इस बारे में रेलवे से विस्थापित और प्रभावित होने वाले लोंगो की समस्याओं के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया।
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने कहा कि इस मसले पर जल्द ही समाधान किए जाएंगे कल इसी विषय पर रेलवे सम्बंधित मामलों पर बैठक भी रखी गई है, ताकि लोंगो को जमीनों से सम्बंधित समस्याएं का तय समय पर निपटारा हो जाये।
इस मौके पर उपमंडलाधिकारी रामेश्वर दास भी मौजूद थे। राम लाल ठाकुर ने कि जिन जमीनों के बारे में नेगोसिएशन हो चुकी है उनको जल्द से जल्द जमीनों की कीमतें अदा की जानी चाहिए और जहां पर लोंगो के साथ नेगोसिएशन नहीं हो पा रही है वहां पर प्रशासन को लोंगो से बात करके जल्द से जल्द सहमति बिठाई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह रेलवे लाइन सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत आवश्यक है और इसको शीघ्रता से बनाया जाना चाहिए लेकिन स्थानीय लोंगो और इससे होने वाले विस्थापितों और प्रभावितों की समस्याओं को भी नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर भूमि अधिग्रहण हेतू सहमति बन चुकी है उनको दिसम्बर 2020 तक जमीन की कीमतों का भुगतान हो जाना था लेकिन वह अभी तक हो नहीं पाया है इससे जिन लोंगो की जमीनें अधिग्रहण की जानी है उनके मन मे डर और शंका का वातावरण बन रहा है उनका विशेष तौर पर प्रशासन को ध्यान रखना चाहिए। ऐसे ही कुछ मामले जकातखाना, तुन्न, पट्टा, ढलियार,लखनपुर, ब्लोह, रघुनाथपुरा, खनसरा, रामपुर जैसे क्षेत्रों में उभर कर आये हैं।
यहां के बाशिंदों का कहना है कि यदि सरकार रेलवे लाइन हेतू अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के पैसों का भुगतान समय पर नहीं कर पा रही है तो दिन प्रतिदिन जमीनों की कीमतें बढ़ रही है उन्ही बढ़ी हुई कीमतों की दर से उन्हें पैसा दिया जाना चाहिए। इस मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान भी मौजूद थे।