लंज, निजी संवाददाता
लंज व अपर लंज में छोटे व सीमांत किसानों हेतु प्राकृतिक खेती मिशन की प्राप्ति’ विषय पर राज्य परियोजना कार्यान्वयन इकाई’ एक ऑनलाइन सेमिनार का आयोजन लंज खास पंचायत व अपर लंज पंचायत में किया गया.
जिसमें इलाके के छोटे व वडे किसानों ने भाग लिया लंज खास पंचायत में पंचायत प्रधान आशा देवी व अपर लंज पंचायत की प्रधान रेखा देवी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने छोटे किसानों को नगददी फसलों व प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के वारे में जानकारी दी अंत में आए हुए किसानों को दोपहर का भोजन की व्यवस्था भी की गई.