नूरपुर, देवांश राजपूत
फोरलेन प्रभावितों के बैंक खातों में राशि जमा करवाने की कवायद भू-अधिग्रहण अधिकारी ने शुरू कर दी है। अभी तक 30 करोड़ रुपये फोरलेन प्रभावितों के बैंक खातों में जमा करवा दिए गए हैं।
एसडीएम एवं भू-अधिग्रहण अधिकारी डा. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी पर बनने वाले फोरलेन के लिए कंडवाल से लेकर भेडखड्ड तक अधिगृहित की गई।
इसकी पहली नोटिफिकेशन के तहत नूरपुर प्रशासन ने लगभग 145 करोड़ रुपये के अवार्ड घोषित कर दिए हैं और लगभग 30 करोड़ रुपये का प्रभावित लोगों को भुगतान कर दिया है जबकि बाकी लोगों को 15 दिनों के भीतर मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने उपमंडल नूरपुर में 40 किलोमीटर फोरलेन बनेगा।
इसमें पहली दो थ्री-ए नोटिफिकेशनों के तहत लगभग 27 हेक्टेयर सरकारी व लगभग 30 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण किया गया है।
इसके अतिरिक्त एक अन्य थ्री-ए सुपर सप्लीमेंटरी नोटिफिकेशन के तहत लगभग 15 हेक्टेयर सरकारी व निजी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
प्रशासन अभी तक थ्री-ए नोटिफिकेशन के तहत करीब 145 करोड़ के अवार्ड किए हैं। जिसके तहत लगभग 3218 प्रभावित लोगों को मुआवजा मिलना है।
डा. सुरेंद्र ठाकुर ने फोरलेन प्रभावितों से अपील की है कि राशि के लिए उनके कार्यकाल में जरूरी दस्तावेज जमा करवाएं ताकि मुआवजा राशि उनके खातों में जमा करवाई जा सके।
प्रभावित लोग इस संबंध में किसी भी समस्या व शिकायत के लिए डिविजनल कमिशनर की कोर्ट में अपील कर सकते है।