ककीरा, भूषण गुरुंग
आज कुमलाड़ी मे 18 से 44 वर्ष के आयु के लोगो को कोविड सील्ड वैक्सीन का इंजेक्शन ककीरा पी एच सी के सीनियर डॉ ऋचा मेहरोत्रा के अगुवाई मैं उनकी पूरी टीम के देख रेख मे लगाया गया । इससे पहले ककीरा स्कूल के प्रांगण मे दो दिन का कार्यक्रम रखा गया था ।जिस मे लगभग चार सौ से ज्यादा लोगो को ये वेक्सीनेशन लगाया गया।
आज तीसरे दिन चिलामा पंचायत के कुमलाड़ी के मिडल स्कूल में ये कार्यक्रम रखा गया। जैसे ही लोगो को पता चला कि आज कुमलाड़ी के मिडल स्कूल मे 18 से 44 बर्ष के आयू के लोगो को वैक्सीनेसन लगाया जा रहा तो लोग सुबह से ही एकत्रित होने शरू हो गया।और जो भी लोग वहा आ रहे थे उनका पहले नाम पता लिख के उनका पहले रैपिड टेस्ट किया। और जो लोग नेगिटिव आ रहे थे उन लोगों को ही वैक्सीन लगाया जा रहा था।
खबर लिखे जाने तक लगभग 40 लोगो को वैक्सीन किया जा चूका था । जब इस बाबत पी एच सी के सुप्रिडेंट अनूप से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि शाम तक जीतने भी लोग आयगे सभी लोगो को वैक्सीनेट किया जायेगा।
गौर हो कि यहाँ पर जिस दिन भी वैक्सीनेसंन का दिन होता है तो उनके पूरे स्टाफ के लिए यहाँ का लोकल संस्था के समाज सेबको द्वारा जल पान और खाने की व्यवस्था की पूरी व्यबस्था की जाती है । इस महापर्व में पी एच सी स्टाफ, पुलिस स्टाफ ओर समाज सेबको का बहुत ही योगदान रहा।