बिलासपुर, सुभाष चंदेल
जिला बिलासपुर की सीमा से सटे नालागढ़ विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाहा के गाँव भासरा में वार्ड पंच सुनील कुमार और परिवर्तन युवा मंडल के प्रधान सुरेश कुमार ओर युवाओं के सहयोग से आज अपने गाँव के युवाओं के लिए खेल के मैदान की रिपेयर करवा कर मिसाल कायम की है।
इसके लिए परिवर्तन युवा मंडल के सदस्य यशपाल महेंद्र सिंह दिनेश कुमार राजीव कुमार लखविंदर बालकृष्ण दीप कुमार राजकुमार ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया खेल मैदान की रिपेयर होने से गांव के युवा यहां पर अच्छी तरह से खेल सकते हैं.
गौरतलब है कि परिवर्तन युवा मंडल और वार्ड सदस्य सुनील कुमार सोनू स्थानीय युवाओं ने कोरोना काल में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है समय से समय पर अपने गांव को सैनिटाइज किया है.
वार्ड पंच सुनील कुमार ने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।