बिलासपुर, सुभाष चंदेल
आज आदर्श युवक मंडल मोहडा घुमारवीं द्वारा योगा दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता आदर्श युवक मंडल मोहडा के प्रधान द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने युवाओं को योगा के लाभ बताएं .
उन्होंने बताया कि योगा करने से बीमारियों से मुक्ति मिलती है और स्वस्थ शरीर की प्राप्ति होती है तथा साथ ही नशे जैसी कुरीतियों से भी दूर रहने में हमे भूमिका प्राप्त होती है. इस मौके पर 10 युवाओं ने भाग लिया।