बनखंडी, शीतल शर्मा
बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के पास सड़क किनारे खड़ी एक मारूती कार को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार क्विड कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं लेकिन दोनों ही कारें काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार मारुति कार जो कि परागपुर से चंबा जा रही थी बनखंडी के हरिपुर दोसड़का के पास सड़क किनारे खड़ी थी कि पीछे से आ रही UP 14ES 1538 क्विड कार ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से मारूती कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं हैं वहीं क्विड कार में बैठे एक ब्यक्ति को ज्यादा चोट आने की बजह से एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्विड कार के दोनों एयरबैग भी खुल गए अगर एयरबैग नहीं खुलते तो जानी नुकसान भी हो सकता था।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से चौकी प्रभारी जगदीश चंद और ऑर्डिनरी हैड कांस्टेबल विनोद कुमार ने मौके पर पहुंच गए हैं और हादसे का मुआयना कर रहे हैं अभी तक उक्त हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है