गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां ने मनाया फादर्स डे

--Advertisement--

मनु पाल :- नगरोटा सूरियां 

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल की प्रबंध निदेशिका किरण लता वैद्य जी ने फादर्स डे के उपलक्ष पर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों, समस्त इलाका वासियों तथा स्कूल के स्टाफ को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी l

 

उन्होंने कहा कि पिताजी कभी अपनी कोई तकलीफ नहीं बताते बल्कि वे घर के लोगों की हर जरूरत और तकलीफ का पूरा ध्यान रखते हैं। इन्हीं सब विशेषताओं के कारण पिता की महानता और अधि‍क बढ़ जाती है और उनकी तुलना दुनिया में किसी से भी नहीं की जा सकती।

 

पिता प्रत्येक बच्चे के लिए धरती पर ईश्वर का साक्षात रूप होते हैं। वे अपनी संतान को सुख देने के लिए अपने सुखों को भी भुला देते हैं। वे रात दिन अपने बच्चों के लिए ही मेहनत करते हैं और उन्हें वे हर सुविधा देना चाहते है जो उन्हें भी कभी नहीं मिली।

 

कई बार छोटी सी तनख्वाह में भी बच्चों को अच्छी शि‍क्षा देने के लिए पिता कर्ज में भी डूब जाते हैं लेकिन बच्चों के सामने कभी कोई परेशानी जाहिर नहीं करते … शायद इसीलिए पिता, दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण होते हैं।

 

इस उपलक्ष पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा जी ने कहा कि जिस प्रकार हमारे पैदा होने से लेकर अपने पैरो पर खड़ा होने तक पिता निस्वार्थ सहारा बनकर हर परिस्थिति में खड़े होते है और थोड़े से भी दुखो की आंच नही आने देते है हर पुत्र का यह कर्तव्य बनता है की वह अपने माँ-बाप के बुढ़ापे में सहारे की लाठी बने तभी हम सभी सच्चे दिल से फादर्स डे मना सकते है यही माँ बाप की सेवा उनके सम्मान के लिए बड़ी बात होगी. यह जानकारी स्कूल के पीजीटी साइंस मनीष पॉल ने साझा की I

“दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों”

स्कूल के समस्तअध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देशअनुसार फादर्स डे पर विद्यार्थियों:-शिवांश, अद्विक, चेतन गुलेरिया अहाना अक्षय प्रियांशु रोहन शिवांश विराज अंशिका अक्षित रियांश साक्षी मिताभी रंजना अमीषा सोनाक्षी अंशिका सना रिदम सारांश निष्कर्ष अंशिका गुलेरिया अभिषेकआदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं मे ऑनलाइन भाग लिया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

इसी महीने तय होगा पंचायत चुनाव आरक्षण रोस्टर, 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने हैं इलेक्शन

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल में पंचायती राज चुनाव के...

शाहपुर में इंजीनियर डे पर समानित किए कर्मचारी

शाहपुर - कोहली इंजीनियर डे पर जल शक्ति विभाग मंडल...

ब्लू स्टार इंडिया देगी युवाओं को रोजगार, 80 पदों पर भर्ती

उप-रोजगार कार्यालय, नगरोटा बगवां में 19 सितम्बर, 2025 को...