शिमला, जसपाल ठाकुर
तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया खुलासा, प्रदेश ने एग्जाम के लिए भारत सरकार से ली अनुमति
प्रदेश में आईटीआई की अनुपूरक परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी। कोविड के चलते 2019 के बाद यह परीक्षाएं आयोजित नहीं का जा सकी थीं, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से अनुमति ले ली है और जुलाई में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है।
ये शब्द तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने कहे। मनाली में पत्रकारों से बातचीत में तकीनीकी शिक्षा मंत्री डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर व नगरोटा में कक्षाएं शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है।
मंत्री ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को स्वरोजगार को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि आईटीआई में ऐसे ट्रेड चलाए जाएंगे कि जिसमें युवा प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की ओर अग्रसर हो सकें।
उन्होंने कहा कि 14 दिन के दौरे के बाद वे शनिवार को ही लाहुल-स्पीति से लौटे हैं। कोविड कि दौर में भी जिला में विकास का कार्य चल रहे हैं। लाहुल-स्पीति के किसानों को आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। भूटान की तर्ज पर पर्यटन को विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
नावार्ड के सहयोग से हर घर को सेंट्रली हीटिंग प्लेट्स प्रदान की जा रही हैं, जिससे 70 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होगी। घाटी में रेशम उद्योग को बढ़ावा देने की योजना के अधीन 15 करोड़ की राशि स्वीकृत की।