
व्यूरो रिपोर्ट
आज ग्राम पंचायत पलासला द्वारा टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमान जगत राम संख्यान ने की जिसमें मुख्य रुप से ग्राम पंचायत पलासला के उपप्रधान श्रीमान पुष्पराज जी पटवार सर्कल करलोटी के पटवारी ,आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के डॉक्टर व महिला मंडल के सभी प्रधान व युवक मंडल मोहडा के प्रधान व सभी पंचायत प्रतिनिधि आशा वर्कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भाग लिया ।
ग्राम पंचायत पलासला के प्रधान ने सभी टास्क फ़ोर्स सदस्यों से आह्वान किया की जब भी कोई आपदा या लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है । तो वह समय पर उन्हें सहायता उपलब्ध करवाएं।
