कोरोना से जारी लड़ाई के बीच छात्रों को लेकर केंद्र सरकार का जवाब
ब्यूरो — नई दिल्ली
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस के केस में कमी आई है। कुछ राज्यों ने इस बीच अपने यहां पांबदियों में भी कमी लाई है। कई लोगों के मन में यह सवाल भी चल रहा है कि देश में स्कूल कब से खुलेंगे? इसे लेकर सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है।
नीति आयोग (स्वास्थ्य), के अधिकारी डॉक्टर वीके पॉल ने शुक्रवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कई अहम बातों की जानकारी दी है। डॉक्टर वीके पॉल ने बताया है कि नेशनल और राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाएं कोविड-19 महामारी की वजह से रद्द कर दी गईं।
केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना के बाद से ही बंद स्कूलों को फिर से खोलने पर तब ही विचार किया जाएगा जब ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को वैक्सीन लग जाएगा। इसके अलावा कोविड के बच्चों पर पडऩे वाले प्रभाव की और अधिक जानकारी सामने आने के बाद ही स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।
उधर, कुछ मेडिकल एक्सपर्ट्स ने संभावना जताई है कि भारत में अक्तूबर तक महामारी की तीसरी लहर आ सकती है। वहीं, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सर्वे में विशेषज्ञों ने यह भी कहा है कि भारत तीसरी लहर का मुकाबला दूसरी लहर से बेहतर तरीके से करेगा।