देहरा, शीतल शर्मा
अवैध खनन के मामले में संलिप्त दो ट्रैक्टरों के माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ट्रैक्टर अवैध खनन संबंधित सामग्री को ढुलान करके लेकर जा रहे थे।
पुलिस टीम द्वारा निरीक्षण किए जाने पर उक्त ट्रैक्टर चालकों के माइनिंग एक्ट के तहत चालान किए गए हैं। थाना प्रभारी सुशील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त ट्रैक्टर चालकों से जुर्माने के तौर पर 10 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल की गई है। उन्होंने अवैध खनन पर आगे भी सख्ती किए जाने की बात कही है।