काँगड़ा, राजीव जस्वाल
श्री अभिषेक वर्मा जी माननीय एसडीएम कांगड़ा ने आज समाजसेवी श्री मुनीष शर्मा जी (अध्यक्ष बास्केटबॉल संघ एवं समाजसेवी )द्वारा दान में दी गई एम्बुलेंस का लोकार्पण किया।
श्री रमेश बराड़ जी अध्यक्ष जिला परिषद ने अपनी ओर से 21000 रुपये दिये..सी एच सी तियार एवं प्रखंड शाहपुर से सटे तियारा के इलाके वाकई में धन्य हैं।
इस महान भाव के लिए ब्लॉक तियारा बहुत आभारी है. जिला परिषद सदस्य भडियाराजोगिंदर पंकू जी, साथ ही इस अवसर की शोभा बढ़ाई. उनका सहयोग और योगदान भी काबिले तारीफ है।
डॉ गुरदर्शन गुप्ता जी सीएमओ कांगड़ा ने समाज के प्रति अपने अमूल्य योगदान के लिए परोपकारी मुनीष शर्मा जी की प्रशंसा की।
डॉ गरिमा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तिआरा ने माननीय एसडीएम और मुनीष जी ने कोविड के दौरान उनके कर्तव्यों और योगदान के लिए प्रशंसा की।