देहरा, शीतल शर्मा
केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के स्थाई परिसर के निर्माण और अस्थाई परिसरों में मूलभूत सुविधाओं के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए गए 44 दिन के आंदोलन की जीत हुई है।
आंदोलन के बाद सरकार ने भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश प्रशासन के नाम 81 हैक्टेयर भूमि केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम कर दी है। यह विद्यार्थी परिषद की बहुत बड़ी जीत है और विद्यार्थी परिषद मांग करती है की जल्द से जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू किया जाए। और अस्थाई रूप से चलाए हुए शैक्षणिक परिसरों में छात्रों के लिए मूलभूत सुविधाएं पूरी की जाए।
हेमंत ठाकुर ने कहा की देहरा परिसर में छात्र – छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए । और जब तक स्थाई परिसर नहीं बनता है तब तक एक अन्य भवन को किराए पर लिया जाए ताकि छात्रों को बैठने के लिए उचित व्यवस्था हो और देहरा परिसर में विश्वविद्यालय खुलने से पहले छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जाए ।
विद्यार्थी परिषद ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति और कुलसचिव की स्थाई नियुक्ति की जाए।