पोल से चिपका लाइनमैन, बाल-बाल बची जान

--Advertisement--

शिमला, जसपाल ठाकुर

खनेरी में बिजली कर्मी को पोल पर कंरट लग गया। इस हादसे में वह बाल बाल बचा। लेकिन अस्पताल ले जाने तक वह अचेत हो गया। उक्त कर्मी का खनेरी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर को खनेरी में लाइनमैन जियालाल अपने अन्य कर्मी के साथ पोल पर काम कर रहा था। यह एलटी लाइन थी, जिसमें डबल सप्लाई थी।

बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त लाइनमैन को काम करते हुए दोनों सप्लाई खुद ही काटनी थी, लेकिन उक्त कर्मी वही सप्लाई काटी, जिस पर उसे काम करना था। इसी बीच उसका हाथ गलती से दूसरी लाइन में लग गया। जिससे उसको जोरदार झटका लगा और वह पोल पर तारों के बीच अचेत हो गया।

नीचे खड़े अन्य कर्मी ने तुरंत दूसरी सप्लाई को बंद कर दिया। जिससे उसकी जान बच गई। बिजली बोर्ड का कहना है कि जिस पोल पर वह काम कर रहा था, लेकिन उस कर्मी ने काम करने से पहले एक ही सप्लाई को काटा। जिससे उसकी जान पर बन आई।

बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता चमन लाल ने कहा कि लाईनमेन की अपनी गलती की वजह से ये हादसा हुआ है। उसे काम करने से पहले दोनों सप्लाई बंद करनी चाहिए थी। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि कर्मी की हालत अब खतरे से बाहर है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...