धर्मशाला, राजीव जस्वाल
गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग महाविद्यालय योल केंट की दो छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहले दो स्थानों पर कब्जा जमा कर अपनी मेहनत का परचम लहराया है।
इसमें सीमा गुलेरी गांव जवाली ने प्रथम स्थान हासिल किया। धर्मशाला की नेहा भट्ट ने भी प्रथम स्थान झटका है। वहीं शाहपुर की स्मृति शर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल कर विश्विद्यालय में धाक जमाई है।
महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ ललित शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिषत रहा है। सभी अध्यापकों और कमेटी मेम्बरों ने बच्चों को बधाई दी है और इसका श्रय अधयापकों और बच्चों को दिया है।