भटियात, भूषण गुरूंग
आज देहरादून के IMA ग्राउंड मे 449 जवानों को लेफ्टिनेंट के उपाधि से नवाजा गया । जिससे एक चम्बा जिला के भटियात क्षेत्र के कुमलाड़ी गॉव के राहुल थापा भी उनमें से एक थे ।
एक मध्यम परिबार से तालुका रखने वाला राहुल थापा जिसने नर्सरी से सिक्स क्लास तक आर्मी स्कूल बकलोह औऱ उसके बाद 7th से 12वी तक कि पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय बकलोह से की उसके बाद एक साल DAV बनीखेत से फर्स्ट ईयर के पढ़ाई करते करते फ़ौज मे भर्ती हो गए । पालमपुर में भर्ती होने के बाद बनारस के 13 गोरखा ट्रेनिग सेंटर मे एक साल का ट्रेनिग लेने के बाद साल तक अपनी यूनिट 5/9 G’R मे चले गए।
सर्विस के दौरान ही उन्होंने ACC का कमीशन पास कर लिया और उस के बाद 2016 में वो IMA देहरादून चले गए । जहा उनका लगभग 5 साल का ट्रेनिग के बाद आज उन्हे 12 जून को देहरादून के IMA के आर्मी ग्राउंड मे आर्मी ऑफिसर द्वारा उनके दोनो कंधों में लेफ्टिनेट का स्टार लगा कर नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में उनकी बहन जोत्सना थापा, माता ज्योति थापा, और उनके पिता धीरन थापा भी उस कायक्रम में शामिल होना चाहते थे। परंतु लास्ट समय मे उनको इस प्रोगाम को रद्द करना पड़ा ।कियो कि कोविड 19 के चलते उन्हे वहा जाने की अनुमति नहीं मिली ।जिस कारण उनको ये कार्यकर्म tv मे ही देखना पड़ा।
बता दे कि राहुल के दादा जी बड़े पापा ऒर पिता धीरन थापा जो खुद आर्मी से रिटायर्ड है। इस लिए उनको अपनों बेटे राहुल थापा पर बहुत गर्व है। जब इस बाबत राहुल थापा से बात किया तो उन्होंने बताया कि इसका पूरा श्रय उनके माता पिता और अपने गुरुओं को देना चाहता है। जिसके कारण आज वो इस मकाम तक पहुच पाया।