व्यूरो, रिपोर्ट
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जमा दो कक्षा की परीक्षाओं को रद कर दिया है इससे सरकारी व स्कूल शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के जमा दो कक्षा के एक लाख 10 हजार विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फार्मूला जल्द तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सीबीएसई ने भी इसका फार्मूला तैयार नहीं किया है। सीबीएसई के पैटर्न को भी देखा जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित कर दी थी, इसके अलावा वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल भी ले लिए हैं ऐसे में सरकार केंद्र के फार्मूले से हटकर कुछ नए बिंदु इसमें शामिल करे।
सूत्रों के मुताबिक सरकार जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट करने के लिए दसवीं कक्षा वाला ही फार्मूला अपना सकती है।
शुक्रवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसकी प्रेजेंटेशन शिक्षा मंत्री के समक्ष दी थी, इसके तहत अंकों का निर्धारण करने के लिए सात बिंदु तय किए गए हैं।
इसमें 10वीं कक्षा के अंक, पहली व दूसरी टर्म की परीक्षाएं, प्री बोर्ड, अंग्रेजी विषय के पेपर के अंकों के अलावा प्रेक्टिकल के अंक व आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को प्रमोट करने का आधार बनाया जाएगा।