ब्यूरो
इस बक्त देश और प्रदेश बैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है ! दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है ! गौरतलब है प्रदेश में कोरोना का ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है ! एक तरफ जहां सरकार द्धारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है !
जो चिंता का विषय है सरकार द्धारा कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है ! वैक्सीनेशन का कार्य भी सरकार द्धारा युद्ध-स्तर पर चलाया गया है ! लोग भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए खुद आगे आ रहे हैं ! उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत भाम्बला में भी कई लोगों संक्रमण से ग्रसित हो चुके हैं ! वर्तमान में ग्राम तक भाम्बला में किसी भी वार्ड में करोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेंनेंटाइजेशन का कार्य नहीं किया जा रहा है !
स्थानीय लोगों मैं इस बात को लेकर काफी रोष है ! समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्थानीय विधायक कर्नल इंद्र सिंह ठाकुर और सरकाघाट प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही ग्राम पंचायत भाम्बला में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क , गलब्ज और सैनिटाइज करने के लिए फंड का प्रावधान करें ! ग्राम पंचायत भाम्बला एक बहुत बड़ी पंचायत है, और इसके अंतर्गत 11 वार्ड आते हैं ! इस पंचायत में जनसंख्या भी 6 से 8000 के करीब है !
यह के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बल्द्धाडा जाना पड़ता है ! सरकार से मांग रहेगी की क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाम्बला, रोपा-ठाठर हवाणी और टिक्करी सध्वाणीं में जो स्वास्थ्य केंद्र हैं , वहां पर भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए ! जिससे बल्द्धाडा में भीड़ भी कम होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी होगा !