
मंडी, नरेश कुमार
गौरतलब है प्रदेश में कोरोना का ग्राफ़ लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ जहां सरकार द्धारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार कोरोना से होने वाली मौतों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। इन सब के बीच कई सारी ऐसी परेशानियां लोगों के सामने आ रही हैं जिनके बारे में न तो कभी लोगों ने सोचा था और ना ही सुना था।
इस बीच जब आजकल जिला मण्डी में भी कोरोना से रोजाना हो रही मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है तो सुंदर नगर के चांदपुर शमशान घाट में भी रोजाना 3 से 4 शव जलाने की नौबत आ गयी है। इसी बीच वहां पर अब शवों को जलाने के लिए लकड़ी की भी किल्लत हो गयी है।
जानकारी देते हुए युवक मण्डल लेदा के प्रधान अतुल शर्मा ने बताया कि उन्हें सुंदरनगर से उमेश भारद्धाज जो कि पत्रकार हैं और वकालत भी करते हैं उनका फ़ोन आया । जिसमे उन्होंने कहा कि सुंदरनगर शमशान घाट में जहां कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले लोगों का अंतिम संस्कार हो रहा है वहां लकड़ी की कमी हो गयी है।
उन्होंने हमसे सहायता करने की बात कही। जिसके बाद सभी युवक मण्डल के सदस्यों ने अपने तरफ से सहयोग करने पर तुरंत सहमती जताई। इसके बाद लेदा के ही सेवानिवृत वेलफ़ेयर अफसर कृष्ण वर्मा ने अपनी जमीन से तीन पेड़ दे दिए। फिर युवक मंडल ने उन पेड़ों को काट कर एक ट्रेक्टर में भर कर शाम तक सुंदरनगर भेज दिया।
जिसमें की ओम प्रकाश ने इस कार्य के लिए निशुल्क ट्रैकटर भेजा। उन्होंने कहा कि अगर आगे भी हमारे युवक मंडल से कोई सहायता चाहिए तो भी हम तैयार हैं।
लेदा के स्थानीय निवासी चंद्र ठाकुर ने कहा कि जब हमें युवक मण्डल ने बताया कि सुंदरनगर से ऐसा कोई फ़ोन आया है तो तुरंत मैं तथा मेरे साथ राम लाल और शिव कुमार ने युवक मण्डल के साथ मिल कर लकड़ी की व्यवस्था की।
इस कार्य में स्थानीय निवाशी चन्दर ठाकुर, रामलाल, सेवानिवृत सेना जवान शिव कुमार, युवक मंडल प्रधान अतुल शर्मा, ऋषि शर्मा, बृजलाल, भानु, विक्की ठाकुर और शिवम वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
