
परागपुर, आशीष कुमार
आज परागपुर में स्थानीय प्रधान परागपुर श्री मदन गोपाल जी ने गलियों तथा कोरोना संक्रमित रह चुके परिवारों के घर सेनिटाइजर करवाया गया ।
इस मौके पर जब प्रधान से बात की गयी तो उन्होंने हिम् खबर के पत्रकार से बात करते हुए बताया कि आगे भी पंचायत में सेनिटाइजर वा साफ सफाई करवाई जाती रहेगी ।
उन्होंने जनता से अपील की है की वो मास्क के बिना बेबजह घरो से बाहर ना निकले और हमेशा दो गज की दूरी का पालन करें ।
