दिव्यांग होने के बाबजूद राजेश बने लोगों के लिये मिसाल

--Advertisement--

नूरपुर, देवांश राजपूत

दिव्यांग होने के बाबजूद कोरोना के संकटकाल में राजेश सहोत्रा कर्मचारियों व आम जनमानस के लिये एक मिसाल बन कर उभरे हैं। राजेश सहोत्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रिन्ना (नागनी) में बतौर स्वास्थ्य कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं।

एक तरफ सरकार ने दिव्यांग कर्मचारियों को कोरोना कर्फ्यू के दौरान कार्य पर न जाने की छूट दे रखी है, उसके बाबजूद राजेश सहोत्रा संकट की इस घड़ी में कोरोना संक्रमित लोगों के बीच अपने कार्य को बेखूबी निभा रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ केंद्र के अधीन पड़ते गाँवों में कोरोना के काफी केस आये तथा एक दो जगहों पर सरकार द्वारा माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन भी घोषित किये गए, परंतु राजेश सहोत्रा अपनी टीम के साथ लगातार लोगों की सेवा में लगे रहे तथा समय समय पर उनके घर द्वार तक दवाईयां आदि पहुंचाते रहे।

राजेश सहोत्रा वर्तमान में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के नूरपुर के प्रधान भी हैं। संकट के इस दौर में वो अपने स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ अन्य विभागों के कर्मचारियों के मनोबल को भी ऊंचा रखने के लिये प्रेरित करते हैं। वो कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को प्रशासन तथा सरकार तक पहुंचाने में सदा तत्पर रहते हैं।

वो प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बहुत अच्छा तालमेल रखते हैं। वो एक कर्मचारी के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। चाहे रक्तदान हो या कोई भी दूसरा सामाजिक कार्य हो, वो हमेशा अग्रिम पंक्ति में नज़र आते हैं।

राजेश सहोत्रा ने बताया कि पिछले साल से जब से कोरोना का प्रकोप आया है, उन्होंने कभी छुट्टी नहीं काटी। विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें जो भी कार्य सौंपा तथा जहाँ भी ड्यूटी लगाई, उन्होंने उसे पूरी ईमानदारी व कर्मठता से पूरा करने का प्रयास किया।

संकट की घड़ी में तन मन धन से लोगों की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें माननीय वन मंत्री राकेश पठानिया जी से मिली। मुझे सामाजिक कार्यों को करने की प्रेरणा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान अश्वनी कुमार व नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब के अध्यक्ष राजीव पठानिया जी से मिली।

मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ नीरजा गुप्ता जी का, जिनका सहयोग मुझे हर कार्य के लिये मिलता है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...