शिमला, जसपाल ठाकुर
कोरोना के खतरे के बीच राज्य सरकार ने 10वीं के लाखों छात्रों को प्रमोट करने का निर्णय लिया है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुइ। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजा था। प्रस्ताव में शिक्षकों, अभिभावकों और अन्य हितधारकों के सुझावों को भी शामिल किया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से तैयार किए गए सुझावों में कहा गया है कि दसवीं के छात्रों को प्री बोर्ड और मिड टर्म परीक्षा के आधार पर प्रमोट किया जाए। जबकि कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई परीक्षाओं और हाउस टेस्ट को आधार बनाया जाए। इससे प्रदेश में हजारों छात्रों की असमंजस की स्थिति दूर होगी।
12वीं बोर्ड की परीक्षाओं पर सरकार सीबीएससी के फैंसले को देख रही है। राज्य सरकार ने दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल से शुरू की थी। एक ही परीक्षा आयोजित हुई थी उसके बाद उसे स्थगित कर दिया गया। जबकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक कक्षाओं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी की थी। प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कॉलेजों और बोर्ड परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित कर दिया था।