इन्दौरा, व्यूरो
किसी की जान जाती है तो जाए पर नशा बेचने वाले मोटे मुनाफे के चलते इस धंधे को करने से बाज नही आ रहे पिछले15 दिन में दो युवा नशे की भेंट चढ़ गए है ऐसा ही एक मामला थाना डमटाल के अंतर्गत सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन कुमार उम्र 32 साल सपुत्र टोल्लु राम वासी इंदपुर तहसील इन्दौरा कल सुबह अपनी माता को गेहूं की कटाई के लिए खेतो में छोड़ कर काम पर जाने के लिए निकला लेकिन घर नही लोटा। जिसकी आज सुबह उसकाभाई तलाश मे निकला तो कन्द्रोरी मोड़ पर उसकी बाइक ग्रीनलैण्ड स्कूल के पास खड़ी पाई गई।
तलाश करने पर नजदीक ही झाड़ियों में उसका शव मिला जिसके बाजू में नशे का टीका भी बीच मे ही फंसा हुआ था। मृतक की पहचान गांव के उपप्रधान अजय सिंह गुलेरिया ने की व पुलिस थाना डमटाल को सूचित किया। जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए आईपीएस अशोक रत्न मौके पर पहुंचे और डमटाल थाने के एसआई रमेश बैंस ने शब को कब्जे में लेकर धारा 174 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।