लंज,निजी संवाददाता
32 मील रानीताल मार्ग पर लपियाना व सलाडी में मंगलबार शाम को दो हादसों में तीन युवा घायल हुए है जिसमें से एक टांडा मैडिकल कालेज व दो को पीजीआई रेफर किया गया है ।
प्राप्त जानकारी से पता चला है लपियाणा में पंकज कुमार पुत्र राज कुमार निवासी भरूपलाहड अपने मोटरसाइकल पर हारचकियाँ से लंज की ओर जा रहा था लपियाना के समीप मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे स्कूल से टकरा गई।
घायल काफी गरीब परिवार से सम्बंध रखता है व अपने मातापिता का इकलौता बेटा है।वहीं मौके पर पुलिस भी पहुंच गई,पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।
वही सलाडी में भी दो युवक मोटरसाईकिल पर रानीताल से लंज की तरफ आ रहे थे मोटरसाइकल को अनुज कुमार निवासी खतडी (लंज) चला रहा था व मोटरसाइकल के पिछे साहिल (अंकुश) निवासी वनीखेत चंवा वैठा था सडाडी के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर पीकअप से जा टकराया जो लंज से रानीताल की तरफ जा रही थी ।
प्राप्त जानकारी से पता चला है कि साहिल (अंकुश) निवासी वनीखेत व अनुज कुमारी निवासी खतडी को टांडा मैडिकल कालेज ले जाया गया वहां से देर रात को साहिल कुमार को पीजीआई रेफर कर दिया गया है जवकि अनुज कुमार का टांडा में इलाज चल रहा है।
वहीं पुलिस चोंकी प्रभारी लंज हाकम सिंह से वात करने पर उन्होने वताया कि पुलिस ने आईपीसी धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है व मामले की छानवीन जारी है