भटियात, भूषण गुरुंग
आज सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार चम्बा जिला भटियात क्षेत्र के दोनों बैरियर तुनुहट्टी और लाहडू बैरियर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। आज सुंबह से ही मेडिकल ऒर अन्य स्टाफ को दोनो बैरियरो में तैनात कर दी गई है। सुबह दोनो जगह के SDM भटियात बच्चन सिंह और डलहोजी के SDM जगन ठाकुर द्वारा बैरियर का निरीक्षण करने के बाद वहा पे तैनात हुए स्टाफ को शख्त निर्देश दिया कि बाहार के राज्यो से आने वाले लोगो का ई पास और कोविड 19 का नेगीटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जिले में प्रवेश करने दिया जायेगा।
SDM भटियात बच्चन सिंह ने बताया कि जिला में उन्ही लोगो को आने की अनुमति दी जायेगी जिसके ई पास के अलावा कोविड टेस्ट का एक दिन पहले का रिपोर्ट हो उसको दिखने के बाद ही उनको चम्बा जिले मे प्रवेश होने की अनुमति दी जायेगी। वही जो बाहारी राज्य से ठेकेदारो के पास पहले से काम पे लगे हुए लेबरो को भी जिला में प्रवेश होने पर चाहे वो नेगिटिव भी हो तो भी उनको भी 14 दिन तक अपने आप को कोरन टीन होना पड़ेगा।
वही SDM डलहौजी जगन सिंग ठाकुर मे बताया कि जो भी लोग बस या अन्या गाड़ियों के माध्यम से जिला में प्रवेश हो रहे है उन लोगों को भी अपने अपने घरों में 14 दिन कोरनटिन होना होगा। जो इसका पालन नहीं करते उनके ऊपर प्रशासन द्वारा शख्त से शख्त कारवाही की जायेगी। वही दोनो SDM ने लोगो से अपील किया जा ही अपने आप को बिल्कुल सेफ रखना चाहते है तो सैनिटराइज ,मास्क और सोशल का पालन करना होगा । वही आज तुनुहट्टी बैरियर में कई टूरिस्टों को कोविड19 की रिपोट न होने से जिले में प्रवेश नहीं होने दिया गया।